राजस्थान में कहां दिखता है नारंगी आसमान

Sneha Aggarwal
Apr 01, 2024

राजस्थान

राजस्थान रेगिस्तान के लिए पूरी दुनिया में फेमस है लेकिन आज हम आपको यहां की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आसमान नारंगी दिखाई देता है.

मून लैंड

राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ को मून लैंड के नाम से जाना जाता है. यहां आकर ऐसा लगता है जैसे चांद पर पहुंच गए हैं.

डंपिंग इलाका

किशनगढ़ की यह जगह मार्बल का डंपिंग इलाका है.

मार्बल के पहाड़

यहां पर आपको चारों ओर मार्बल के पहाड़ और बीच में नीले रंग का पानी दिखाई देगा.

मार्बल वेस्ट

किशनगढ़ के लोग मार्बल के वेस्ट से काफी परेशान थे.

साल 2003

इसके बाद साल 2003 में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने इस इलाकों को मार्बल के कचरे से खूबसूरत बना दिया.

सफेद चादर

किशनगढ़ आते ही दूर से ही सफेद रंग की चादर दिखाई देती है.

पर्यटक

किशनगढ़ की फोटोज वायरल होने के बाद से यहां रोज पर्यटक आ रहे हैं.

नारंगी आसमान

इस जगह पर घूमने का सही समय शाम है. इस वक्त यहां आपको ढलता सूरज और नारंगी आसमान का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.

जयपुर

किशनगढ़ की यह जगह जयपुर से 100 किलोमीटर दूर है.

फ्री एंट्री

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में एंट्री फ्री है.

VIEW ALL

Read Next Story