कहां है खाटू श्याम बाबा की दादी का मंदिर?

Sneha Aggarwal
Mar 18, 2024

खाटू नगरी

बाबा श्याम का भव्य मंदिर सीकर जिले की खाटू नगरी में है.

दादी का मंदिर

लेकिन क्या आप जानती हैं, उनकी दादी का मंदिर कहां है.

महाभारत

खाटू श्याम बाबा की कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है.

पिता थे एक राक्षक

खाटू श्याम बाबा के पिता एक राक्षक थे, जिनका नाम घटोकच्छ था.

दादा-दादी

वहीं, खाटू श्याम बाबा के दादा भीम और दादी हिडिंबा थी.

राक्षसी

पौराणिक कथाओं के अनुसार, खाटू श्याम बाबा की दादी हिडिंबा एक राक्षसी थी.

मनाली

मां हिडिंबा का मंदिर मनाली शहर के पास पहाड़ी पर स्थित है.

सुंदर

यह मंदिर अत्यंत सुंदर है और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है.

दु:ख व तकलीफ

कहते हैं मां हिडिंबा भक्तों के दु:ख व तकलीफ हर लेती हैं.

तपस्या और पतिव्रता

कहा जाता है कि हिडिंबा माता जन्म से राक्षसी थीं, लेकिन तपस्या और पतिव्रता धर्म से देवी मानी गई.

राजघराने की दादी

हिडिंबा माता को कुल्लू के राजघराने की दादी के नाम से जाना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी पौराणिक कथाओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story