कौन हैं नरेश मीणा

कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने सोमवार को दौसा लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की घोषणा की.

Zee Rajasthan Web Team
Mar 19, 2024

कांग्रेस की दौसा सीट पर मुश्किलें बढ़ी

इस वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. फिलहाल दौसा लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही नहीं की है.

27 मार्च को नरेश मीणा करेंगे नामांकन दाखिल

27 मार्च को नरेश मीणा ने नामांकन का ऐलान किया है, जिसके बाद कांग्रेस के इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है.

सचिन पायलट के नरेश मीणा समर्थक

कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का नरेश मीणा को का बड़ा समर्थक माना जाता है.

RU के रह चुके हैं छात्र संघ अध्यक्ष

राजस्थान विश्वविद्यालय के नरेश मीणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं.

सचिन पायलट को लेकर दिया ये बयान

नरेश मीणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह कांग्रेस से दौसा लोकसभा सीट का टिकट मांग रहे हैं, उन्होंने कहा कि पायलट साहब के हाथ में टिकट है.

मुरारी लाल मीणा कांग्रेस से दौसा से मजबूत दावेदार

इस बार लोकसभा चुनाव में दौसा से मुरारी लाल मीणा को टिकट मिल सकता है.

विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं नरेश मीणा

इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने उम्मीदवारी जताई थी. इस दौरान उनको करीब 45 हजार वोट मिले थे.

सचिन पायलट और नरेश मीणा

मीणा ने कहा कि उनके पास जानकारी है कि दौसा का टिकट सचिन पायलट के हाथ में हैं, पायलट जिसको चाहेंगे उसी को टिकट मिलेगा.

बहरहाल, मुरारी लाल मीणा दौसा से राजनीति में बड़ा नाम है क्या सच में नरेश मीणा उन्हे टक्कर देने में सक्षम है ? इस बात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है.

VIEW ALL

Read Next Story