ये है राजस्थान की सबसे लंबी नदी, जहां रहता एक खतरनाक जीव

Sneha Aggarwal
Nov 06, 2024

राजस्थान अपने इतिहाल और इमारतों के लिए पूरी दुनिया में पहचान रखता है.

इसके अलावा राजस्थान में बहुत सी नदियां भी बहती हैं, जो खेती के साथ पीने के पानी के लिए उपोयग में आती हैं.

ऐसे में आज हम आपको राजस्थान की सबसे लंबी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं.

राजस्थान की सबसे लंबी नदी चंबल है.

चंबल नदी की कुल लंबाई 1024 किमी है.

इस नदी राजस्थान में 370 किमी का सफर करती है.

राजस्थान और एमपी के अलावा यूरोप में भी चंबल नदी बहती है.

चंबल नदी में बहुत से घड़ियाव और मगरमच्छ भी पाए जाते हैं.

इस नदी को राजस्थान की खतरनाक नदी भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story