Lifestyle News: वाशिंग मशीन में डालें सिल्वर फॉइल, कपड़ों पर नहीं आएगी सलवटें

Sneha Aggarwal
Nov 07, 2024

सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वॉशिंग मशीन के अंदर सिल्वर फॉयल का उपयोग कर रहे हैं.

इस वीडियों में दावा किया जा रहा हैं कि ऐसे कपड़े धोनों से कपड़े साफ गोने के साथ सलवटें भी सीधी हो जाती हैं.

इसके लिए सिल्वर फॉयल के कुछ टुकड़ों की बॉल बनाकप उनको कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में डाल दें.

सिल्वर फॉयल की बॉल वॉशिंग मशीन में घूमते हुए कपड़ों की सतह को हल्के से रगड़ती हैं. इससे सलवटें कम होती है और कपड़े आयरन किए हुए लगते हैं.

आप सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल ड्रायर में कपड़े सुखाते वक्त भी कर सकते हैं. इससे कपड़े आयरन किए हुए जैसे महसूस होंगे.

इस ट्रिक के पीछे साइंस है वॉशिंग मशीन और ड्रॉयर में कपड़े रगड़ने से इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण होता है. इससे स्थैतिक चार्ज बनता है, जिससे कपड़े एक-दूसरे से चिकप जाते हैं और सलवटें बना लेते हैं.

वहीं, फॉयल कंडक्टर होने की वजह से चार्ज को बहा देता है.

वहीं, जब कपड़े फॉयल बॉल्स के साथ घूमते हैं, चो चार्ज संतुलित होकर स्थैतिक बिजली घट जाती है.

ड्रॉयर में फॉयल बॉल्स कपड़ों का चार्ज समाप्त कर देती हैं. इससे कपड़ों पर सलवटें कम होती है.

VIEW ALL

Read Next Story