जानिए कौन है भारत का गोल्डन बॉय?

Tarun Chaturevedi
Aug 28, 2023

करिश्माई एथलीट

गोल्डन बॉय यानी आप ठीक ही समझ रहे हैं करिश्माई एथलीट नीरज चोपड़ा हैं.

थ्रो से विश्व चैम्पियनशिप

88.17 मीटर के थ्रो से विश्व चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल अपने जीता है.

तोहफा

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से देश को दिया तोहफा.

बढ़ाया देश का मान

इस समय भारत के गोल्डन बॉय की चर्चा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में हो रही है

विनम्रता भी गजब की

भाला फेंकने के साथ वह अपनी विनम्रता के लिए भी काफी मशहूर हैं.

एथलीट

ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले ‘ट्रैक एवं फील्ड’ एथलीट भी हैं

विश्व चैम्पियनशिप

इस 25 साल के भाला फेंक एथलीट को लगता है कि विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक की तुलना में मुश्किल होती है.

शीर्ष आठ में रहने में सफल

चोपड़ा ने अपने साथी किशोर कुमार जेना और डीपी मनु की प्रशंसा की जो शीर्ष आठ में रहने में सफल रहे.

ओलंपिक से कठिन है

विश्व चैम्पियनशिप हमेशा ओलंपिक से कठिन है. सभी खिलाड़ी के लिए तैयार होकर आते हैं

पीला तमगा

दो साल पहले टोक्यो में उन्होंने ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की झोली में पहला पीला तमगा डाला था.

VIEW ALL

Read Next Story