किरोड़ी लाल मीणा का पद से इस्तीफा

किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके विभागों की जिम्मेदारी केके विश्नोई को दी गई है.

Harshul Mehra
Jul 04, 2024

केके विश्नोई संभालेंगे किरोड़ी लाल मीणा के विभाग

राज्य मंत्री केके विश्नोई अब कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इस्तीफे के बाद किरोड़ी लाल मीणा का बयान

इस्तीफे के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा,''मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि मेरे प्रभाव वाली सीट हार गया तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.''

कौन है कृष्ण कुमार के के विश्नोई

कृष्ण कुमार के के विश्नोई राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते है. वह बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी सीट से विधायक है और राजस्थान सरकार में मंत्री हैं.

बीजेपी संगठन प्रदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं

इससे पहले कृष्ण कुमार के के विश्नोई बीजेपी संगठन प्रदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

राजस्थान सरकार में मंत्री हैं के के विश्नोई

के के विश्नोई राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग संभाल रहे हैं.

के के विश्नोई के पिता पूर्व सीएम के रह चुके हैं सलाहकार

के के विश्नोई पूर्व सीएम सलाहकार लादूराम बिश्नोई के बेटे हैं.

केके विश्नोई के पिता लड़ चुके हैं चुनाव

पूर्व सीएम सलाहकार लादूराम विश्नोई गुड़ामालानी से 4 बार चुनाव लड़ चुके है...हालांकि उनको जीत एक ही बार मिली थी.

गुड़ामालानी सीट

गुड़ामालानी सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. गंगाराम चौधरी (कांग्रेस) से सबसे ज्यादा 6 बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं.

के के विश्नोई ने की है स्नातक की पढ़ाई

के के विश्नोई ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है.

VIEW ALL

Read Next Story