खाटू श्याम बाबा को इस कारण चढ़ाए जाते हैं खिलौने

Sneha Aggarwal
Mar 11, 2024

सीकर

राजस्थान के सीकर जिले में बाबा श्याम का मंदिर स्थित है.

मनोकामना

कहते हैं जो भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं. उनकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती है.

गोद सूनी

बाबा के मेले में कई श्रद्धालु ऐसे आते हैं, जो जिनकी गोद सूनी होती है.

मन्नत

ऐसे भक्त बाबा को बांसुरी, खिलौने और मोरछड़ी चढ़ाते हैं और गोद भरने की मन्नत मांगते हैं.

बाबा की कृपा

कहते हैं कि ऐसा करने से बाबा की कृपा से सोनी गोद जल्दी भर जाती है.

नारियल

इसके अलावा कई लोग नारियल बांधकर सुख स्मृद्धि की कामना करते हैं.

इत्र

बाबा श्याम को इत्र से स्नाना करवाया जाता है.

श्रृंगार

इसके बाद गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों के से बाबा श्रृंगार किया जाता है.

वरदान

बर्बरीक को श्रीकृष्ण ने कलियुग में बाबा श्याम के नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

कलियुग का देवता

इसके चलते खाटू श्याम बाबा को कलियुग का देवता कहा जाता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

VIEW ALL

Read Next Story