जानिए क्यों इतना रसीला है राजस्थान का अनार

Sneha Aggarwal
Apr 04, 2024

राजस्थान का अनार

राजस्थान का अनार पूरी दुनिया में एक अलग पहचान रखता है.

पानी की कमी

पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर में पानी की कमी रहती है.

रेगिस्तान

राजस्थान के रेगिस्तान में खेती करना एक मुश्किल काम है, लेकिन फिर भी यहां अनार की खेती की जाती है.

अनार की खेती

पश्चिम राजस्थान के थार नगरी में अनार की खेती से नया उजियारा फैल रहा है.

मुनाफा

अनार की खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

सॉफ्ट बीज

राजस्थान के अनार के दाने को पूरा खाया जा सकता है क्योंकि इसके बीज काफी सॉफ्ट होते हैं.

मिट्टी में गुण

राजस्थान की मिट्टी में वह गुण पाया जाता है, जो अनार को सुर्ख लाल बनाते हैं.

कीटनाशक रहित

राजस्थान में ही कीटनाशक रहित अनार का उत्पादन होता है क्योंकि यहां अनार को खराब करने वाले कीड़े कम होते हैं.

2010

बताया जाता है कि साल 2010 में राजस्थान में अनार की खेती शुरू हुई थी.

अनार

देश में सबसे अधिक अनार महाराष्ट्र में उगता है. इसके बाद गुजरात और फिर तीसरे नंबर पर राजस्थान है.

सात समंदर पार

कृषि विभाग के मुताबिक, राजस्थान का अनार का अनार सात समंदर पार तक जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story