8 से 18 अप्रैल तक आमेर महल में बंद रहेगी हाथी सफारी, जानें वजह
Sandhya Yadav
Apr 04, 2024
घूमने जाने का प्लान
अगर आप जयपुर के आमेर महल घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
हाथी सफारी बंद
8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आमेर महल में हाथी सफारी बंद रहेगी.
चैत्र नवरात्रि मेले के चलते लिया फैसला
चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर महल प्रशासन ने आमेर महल में हाथी सफारी बंद करने का निर्णय लिया है.
मेले की व्यवस्था
आमेर महल परिसर में स्थित शिलामाता मंदिर जलेब चौक में चैत्र नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं के लिए ऐसा किया जा रहा है.
बड़ी संख्या दर्शनार्थी
दरअसल, यहां बड़ी संख्या दर्शनार्थी आते हैं. वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आमेर महल में हाथी सफारी का संचालन 08 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बन्द रहेगी.
कब खुला रहेगा
नवरात्रि मेले के दौरान आमेर महल पर्यटकों के भ्रमण हेतु सुबह 08.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक ही खुला रहेगा.
टिकट की व्यवस्था
पर्यटकों की सुविधा के लिए महल भ्रमण हेतु प्रवेश के लिये टिकट की व्यवस्था सिंहपोल द्वार पर की गई है.
महल अधीक्षक ने दी जानकारी
इन व्यवस्थाओं को लेकर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने जानकारी दी है.
अव्यवस्था नहीं हो
नवरात्रि के लिए दर्शनार्थियों और महल भ्रमण हेतु पर्यटकों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, उसको लेकर महल में हाथी सफारी बंद की गई.
पर्यटकों के आवागमन
साथ ही पर्यटकों के आवागमन और टिकट की व्यवस्था सिंहद्वार पर की गई है.
खासियतें
आमेर किले में देखने के लिए बहुत सारी खासियतें हैं, जिनमें दीवान-ए-आम भी शामिल है.