इन पराठों के दीवाने हुए कोटा के लोग

Sneha Aggarwal
May 22, 2023

टेस्ट में बेस्ट

जब पराठों की बात आए तो, तुरंत मुंह में पानी आ जाता है. वहीं, जब बात आलू के पराठे की हो, तो भूख ना होते हुए भी खाने का मन करने लगता है.

आलू के पराठे एक ऐसी चीज हैं, जो शायद ही किसी को पसंद ना हो.

आनंद

आलू का पराठा खाने बाद जो आनंद आता है, वह अलग ही होता है.

पसंद

कुछ लोग आलू का पराठा गर्मा गर्म चाय के साथ खाना पसंद करते हैं, तो कुछ इसे दही के साथ.

कोटा शहर

वहीं, आज हम राजस्थान के कोटा शहर की बात करे रहें, जहां बहुत जगह पर पराठे मिलते हैं.

जयशंकर के पराठे

लेकिन कोटा के लोग और यहां आने वाले स्टूडेंट्स की पहली पसंद जयशंकर के पराठे हैं.

भीड़

इसे खाने के लिए यहां सुबह-सुबह जबरदस्त भीड़ लगी रहती है.

आलू का पराठा

यहां सबसे ज्यादा आलू के पराठे की डिमांड है. हर कोई बस एक ही पराठा खाना चाहता है, वो है आलू का पराठा.

प्याज और लहसुन की चटनी

लोगों और यहां आए स्टूडेंट्स इनकी प्याज और लहसुन की चटनी, आलू की सब्जी के दीवाने हो गए हैं.

कई तरह के पराठे

जयशंकर आलू के पराठे के साथ गोभी, मूली और मेथी के साथ प्लेन पराठे भी बेचते हैं.

50 रुपये कीमत

यहां एक प्लेट की कीमत 50 रुपये है, जिसमें 3 पराठे, चटनी, सब्जी, अचार और सलाद मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story