लहसुन के छिलकों को फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई जादुई फायदे

Pratiksha Maurya
Feb 06, 2024

लहसुन के छिलके

लहसुन ही नहीं बल्कि उसके छिलके भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

फायदे

अधिकतर घरों में लहसुन के छिलकों को बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन इसमें कई चत्मकारी गुण पाए जाते हैं.

गुण

लहसुन के छिलकों में विटामिन, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

हर्बल टी

यदि आपके मसल्स में अक्सर दर्द रहता है, तो आपको लहसुन के छिलकों की हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं.

इरिटेशन से छुटकारा

स्किन इरिटेशन से छुटकारा पाने के लिए लहसुन के छिलकों को पानी में भिगोकर स्किन पर मल सकते हैं.

पौधे की ग्रोथ में मदद

लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल आप खाद के रूप में भी कर सकते हैं. इससे पौधों को बढ़ाने में मदद मिलती है.

सूप

इसका इस्तेमाल आप सूप, ब्रोथ जैसी चीजें बनाने में भी कर सकते हैं.

कीड़ों से मुक्ति

यदि किसी पौधे में कीड़े- मकोड़े लग गए हैं, तो आप उसपर लहसुन के छिलकों का पानी डाल सकते हैं.

स्वाद में इजाफा

इसके अलावा लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल आप फ्राइड राइस जैसी चीजें बनने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story