सोना और केसर

लाल किताब के अनुसार, घर में शुद्ध सोना और केसर को एक साथ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

लाल किताब का ये उपाय

पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में रोज जल चढ़ाएं. चींटी को आटा-शक्‍कर, पक्षियों को दाना डालें. इससे जीवन की तमाम बाधाएं-संकट दूर होते हैं.

तेल का दीपक

लाल किताब के अनुसार सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी आर्थिक समृद्धि आती है.

पर्स में रखें ये सिक्के

आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो तांबे के तीन सिक्के अपने पर्स में रखें, इससे आप अचानक आने वाले आर्थिक परेशानी से बचे रहेंगे.

मां लक्ष्मी

मां लक्ष्मी मंदिर में जाकर 11 कमल के फूल अर्पित करें और नौ बत्तियों वाला घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करें.

कुंडली में केतु

कुंडली में केतु खराब स्थिति के कारण जीवन में कई तरह की परेशा​नियां आती हैं. उन्नति नहीं होती है, घर में शांति नहीं होती.

कुत्ते को दूध

कुंडली में केतु कमजोर है, तो आपको नियमित काले कुत्ते को एक कटोरी दूध पिलाना चाहिए. ऐसा करने से केतु ग्रह शांत होता है.

मोरपंख

धन प्राप्ति के लिए भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के मंदिर में मोरपंख रखकर उसकी पूजा करें.

तुलसी की पूजा

लाल किताब के अनुसार रोजाना सुबह तुलसी में जल चढ़ाकर उसके बाद शाम को दीपक लगाना चाहिए. इससे धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होते हैं.

जेठ पूर्णिमा

जेठ पूर्णिमा या जेठ पूर्णमासी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करके व्रत एवं दान-पुण्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

अनाज का दान

यदि आपके काम बिगड़ रहे हो, आर्थिक तंगी बढ़ गई हो तो बुधवार के दिन या अमावस्‍या, पूर्णिमा को सप्त धान्य (सात प्रकार के अनाज) का दान करें.

VIEW ALL

Read Next Story