पथरी की समस्या

ज्यादातर लोग वर्तमान में पथरी की समस्या से पीड़ित हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Oct 02, 2023

पथरी का इलाज

पथरी होने पर यूं तो कई देसी इलाज लोग लेना पसंद करते हैं.

पथरी का देसी इलाज

लेकिन एक पौधा ऐसा भी है जिसके पत्तों को सेवन करने से पथरी की समस्या से राहत मिल सकती है.

पथरी होने पर इलाज

आपको बताते हैं इस पौधे के बारे में पूरी डिटेल्स और कैसा किया जा सकता है सेवन.

पत्थरचट्टा

आयुर्वेद के मुताबिक पत्थरचट्टा में कई औषधीय गुण होते हैं. इस पौधे को चटर-पटर के नाम से भी जाना जाता है.

चटर पटर का पौधा

चटर-पटर के पौधे की पत्तियां स्वाद में खट्टी और नमकीन होती हैं.

पथरी के लिए पत्थरचिट्टा

पथरी की समस्या है तो पत्थरचिट्टा आपकी सेहत के लिए रामबाण औषधि साबित हो सकती है.

गुनगुने पानी के साथ सेवन

रोजाना पत्थरचट्टा के पत्तों का गुनगुने पानी के साथ सेवन करें.

पत्थरचिट्टा के पत्तों का सेवन

इसके अलावा इस पौधे के 2 पत्तों का खाली पेट सेवन भी आप रोजाना कर सकते हैं.

खूनी दस्त की समस्या का इलाज

इसके पत्ते उन लोगों के लिए भी लाभकारी हैं जो खूनी दस्त की समस्या से पीड़ित है.

बीपी की समस्या का इलाज

साथ ही बीपी को कंट्रोल करने में भी इसके पत्ते लाभकारी हैं.

डॉक्टर की सलाह जरूरी

हालांकि ये एक देसी इलाज है निर्णय लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story