हानिकारक

शराब सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है. इसके बावजूद लाखों लोग इसका सेवन करते हैं.

Sandhya Yadav
Jul 03, 2023

सेवन की मात्रा

कुछ लोग अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो कुछ लोग सीमित मात्रा में इसका सेवन करते हैं.

सीमित सेवन

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बहुत अधिक मात्रा में ना पीकर अगर इसे सीमित मात्रा में सेवन किया जाए तो यह कुछ मायनों में शरीर के लिए बुरा असर कम डालती है.

मच्छर को नशा?

अक्सर आपने सुना होगा कि शराबी इंसान को काटने के बाद मच्छर को भी नशा हो जाता है.

रिपोर्ट का दावा

इस बात की जानकारी अमेरिका की जनरल की एक रिपोर्ट में दी गई है.

चांस कम

एक्सपर्ट का कहना है कि मच्छरों को नशा होने के चांस काफी कम होते हैं.

खून अधिक

शराब पीने के बावजूद खून में शराब की मात्रा काफी कम होती है.

कम खून पीता

एक समय में मच्छर बहुत कम मात्रा में ही खून पीता है, ऐसे में मच्छरों को नशा चढ़ने के लिए इतना खून काफी नहीं होता है

शराबियों को काटते

लेकिन आपको यह भी बता दें की एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने वालों को मच्छर ज्यादा अपना शिकार बनाते हैं.

गैस से करते पहचान

शराबी इंसान कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ता है.

शराबियों से आकर्षित होते

इसके चलते मच्छर आम इंसान से ज्यादा शराब इंसानों को काटना पसंद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story