सोने से पहले सिर्फ बोलें ये 10 बातें, चंद दिनों में आएगा बदलाव
Sneha Aggarwal
Sep 27, 2023
लाइफ मैनेजमेंट
जया किशोरी की तरह मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने भी लाइफ मैनेजमेंट के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी सपने को पूरा करने का रास्ता भी बताया है.
10 मंत्र
बीके शिवानी कहती हैं कि अगर आप अपने जीवन में किसी भी चीज का संकल्प कर लेते हैं, तो आपकी कामयाबी नहीं रोक सकती हैं. जानिए बीके शिवानी के द्वारा जीवन सफल बनाने वाले 10 मंत्र.
Night Affirmations
जीवन में संकल्फ ऐसे लो, जैसे वो चीज पहले ही हो चुके हैं यानी जो हम करना चाहते हैं, वो पहले ही चुका है. इनको Night Affirmations कहते हैं.
पहला
किसी भी सपने को पूरा करने के लिए पहले संकल्प लें कि मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूं.
दूसरा
दूसरा संकल्प मैं स्थिर और शांत हूं.
तीसरा
तीसरा संकल्प मैं सदा खुश हूं. हमेशा खुश रहने की कोशिश करें.
चौथा
चौथा संकल्प मैं निर्भय और निडर हूं.
पांचवा
पांचवा संकल्प मैं त्याग, दान और दूसरों का भला सोचने वाला हूं.
छठा
छठा संकल्प मुझे किसी से कुछ नहीं चाहिए. दूसरों से उम्मीद ना रखें क्योंकि ये हमारी सफलता में बाधा है.
सातवां
सातवां संकल्प मेरा शरीर स्वस्थ है और हमेशा रहेगा.
आंठवा
आंठवा संकल्प मैं सबको स्वीकार करता हूं और सब मुझे स्वीकार करते है.
नौंवा
नौंवा संकल्प मैं अपना टारगेट पूरा कर चुका हूं और मैं सफल होने वाला हूं.
दसंवा
दसंवा संकल्प मेरा चारों ओर भगवान का सुरक्षा कवच है.