झड़ते बाल मुसीबत

आजकल जिसे देखो, वही झड़ते बालों से परेशान है. लोग अपने झड़ते बालों को रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते रहते हैं.

Sandhya Yadav
Jun 26, 2023

गंजेपन अभिशाप नहीं

कुछ लोग तो गंजेपन को अभिशाप मानते हैं. उनके लिए सिर पर कम बाल होना उनके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होता है.

कई तरह के फायदे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंजा होना भी कई तरह के फायदे देता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि गंजापन कैंसर के जोखिमों से छुटकारा दिला सकता है. इसके साथ ही तनाव को भी कम करता है.

गंजे होने के अनगिनत फायदे

टकले या फिर गंजे होने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं आज हम आपको गिनाएंगे.

कैंसर से बचाव

कई रिसर्च में यह बताया गया है कि गंजापन कैंसर से बचाव करने में मदद करता है. प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को 29% तक गंजेपन की मदद से कम करने में सहायता मिलती है.

तनाव नहीं

कई बार झड़ते बाल भी मानसिक तनाव का कारण बनते हैं, ऐसे में जो लोग पहले से ही गंजे होते हैं, उनमें इस तरह का तनाव नहीं होता है.

जिंदगी में खुश

जो लोग टकले होते हैं, वह तनाव मुक्त जिंदगी जीते हैं क्योंकि वह अपने आप को उसी रूप में स्वीकार कर लेते हैं.

मांसपेशियों को मजबूती

जो लोग टकले होते हैं, उनमें टेस्टोस्टोरोन हॉर्मोन का लेवल हाई होता है. पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे मांसपेशियों को मजबूती मिलती है.

गर्मी का एहसास कम

जिन लोगों के सिर पर बाल होते हैं, उन्हें गर्मी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन टकले लोगों में गर्मी का एहसास कम देखा जाता है.

समझदार और रसूख वाले

एक रिसर्च के मुताबिक जो लोग गंजे होते हैं, वह ज्यादा समझदार और रसूख वाले होते हैं और उनकी जिंदगी भी लंबी होती है.

महिलाएं आकर्षित होतीं

कहा तो यह भी जाता है कि गंजी लोगों में महिलाओं और युवतियों को आकर्षित करने की क्षमता ज्यादा होती है.

खर्चों से बचाव

जो लोग गंजे होते हैं, उनके शैंपू, सीरम, बालों के तेल समेत कई चीजों पर खर्च होने वाले पैसे भी बच जाते हैं.

लुक नहीं बिगड़ता

कई बार लोग जब बाहर जाते हैं और उनके बाल बिगड़ जाते तो उन्हें गुस्सा आता है लेकिन अगर कोई गंजा है तो बालों की वजह से लुक नहीं बिगड़ता है.

चंपी करवाने की जरूरत नहीं

जो लोग गंजे होते हैं, उन्हें जल्दी-जल्दी चंपी करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि वह पहले से ही तनाव मुक्त रहते हैं. गंजे लोगों में बाल झड़ने की किसी तरह की कोई टेंशन नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story