रात में चेहरे पर लगाए ये फेस मास्क, सुधर जाएगी की रंगत

Sneha Aggarwal
Jul 30, 2023

ऑलिव ऑयल

फेस पर निखार लाने के लिए रात को सोने से पहले नाइट क्रीम में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिक्स करें.

मसाज

इसके बाद इससे फेस पर मसाज करें, इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.

नारियल का तेल

फेस पर रात को सोने से पहले नाइट क्रीम में नारियल का तेल मिलाएं और फिर इससे चेहरे पर मसाज करें.

सॉफ्ट

रातभर लगाने के बाद सुबह फेस धो लें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होने के साथ खिल जाएगी.

एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाए. इसके बाद इससे गर्दन और फेस पर मालिश करें.

ग्लो

इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी और ग्लो करने लगेगी.

खीरे का रस

स्किन पर निखार लाने के लिए रात को सोने से पहले खीरे का रस निकालकर कॉटन बॉल से लगाए. इससे आपके फेस को ठंडक मिलेगी.

कच्चा दूध

फेस पर दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए उस पर कच्चा दूध लगाएं.

हल्दी

इसमें आप हल्दी भी मिला सकते हैं. इससे फेस पर चमक आ जाएगी.

चंदन

इसके अलावा आप रात को सोने से पहले चंदन का पाउडर और दही मिक्स करके 10 से 15 मिनट लगाएं.

गंदगी

इससे फेस की गंदगी निकल जाएगी और चेहर पर शाइन आने लग जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story