नेल पेंट लगाने से शरीर को होते हैं ये खतरनाक नुकसान

Sandhya Yadav
Oct 20, 2023

रंग-बिरंगी नेल पॉलिश लगती

आजकल ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए नाखूनों पर तरह-तरह की रंग बिरंगी नेल पॉलिश लगती हैं.

सेहत पर कई बुरे असर

नेल पॉलिश हाथों की खूबसूरती तो भले ही बढ़ा देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके इस्तेमाल से सेहत पर कई बुरे असर भी पड़ते हैं.

नेचुरल तेल खत्म

दरअसल जो लोग ज्यादा नेल पेंट का इस्तेमाल करते हैं, उनके नाखूनों का नेचुरल तेल खत्म हो सकता है.

नाखून कमजोर

जल्दी-जल्दी नेल पेंट लगाने से नाखून कमजोर होने लगते हैं.

नाखूनों के रंग में बदलाव

जो लोग लंबे समय तक रेगुलर बेसिस पर नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं, उनके नाखूनों के रंग में बदलाव आने लगते हैं.

एलर्जी की दिक्कत

कई बार मार्केट से खरीदी हुई तरह-तरह की नेल पॉलिश की वजह से हाथों में भी कई तरह की एलर्जी होने की दिक्कत बढ़ सकती है.

खुजली या फिर दाने

अगर किसी की स्किन सेंसिटिव है तो नेल पेंट लगाने के बाद उसके उंगलियों में सूजन, नाखून एरिया के आसपास रेडनेस, खुजली या फिर दाने होना नॉर्मल बात है.

लिवर और किडनी को नुकसान

ज्यादा नेल पेंट लगाने वाली महिलाओं के लिवर और किडनी को नुकसान पहुंच सकता है.

नर्वस सिस्टम को खतरा

नेल पेंट के रेगुलर इस्तेमाल से नर्वस सिस्टम को खतरा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story