हर रोज सोने से पहले लगाएं ये चीज, आएगा सोने जैसा निखार

Sneha Aggarwal
Aug 08, 2023

गुलाबजल

गुलाबजल स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. इसे लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होता है.

रंगत

हर रात को सोने से पहले फेस पर गुलाबजल लगाने से स्किन की रंगत सुधर जाती है.

लाभ

इसी के चलते जानिए गुलाबजल लगाने से स्किन को क्या-क्या लाभ होता है.

नमी

गुलाबजल स्किन को हाइड्रेशन और मॉइश्चराइज देता है. इससे त्वचा में नमी बनी रहती है.

खूबसूरत

अगर हर रात सोने से पहले फेस पर गुलाबजल लगाया जाएं, तो चेहरा सॉफ्ट और खूबसूरत हो जाता है.

एंटी-इंफ्लेमेटरी

गुलाबजल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजी हुई स्किन को शांत करते हैं.

मुहांसे

गुलाबजल लगाने से मुहांसे भी धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं.

औषधी

गुलाबजल में औषधीगुण होते हैं, जिससे स्किन टाइट हो जाती है.

ओपन पोर्स

हर रोज गुलाबजल लगाने से ओपन पोर्स कम होने लगते हैं.

त्वचा की टोन

गुलाबजल लगाने से त्वचा की टोन को बढ़ावा मिलता है, इससे झुर्रियों का परेशानी खत्म हो जाती है.

एंटी-ऑक्सीडेंट

गुलाबजल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते है, जो त्वचा को फ्री रेडिक्लस की परेशानी से बचाते है. गुलाबजल लगाने से फेस पर नेचुरल ग्लो आता है.

ऐसे लगाएं गुलाबजल

हर रात को सोने से पहले 2 चम्मच गुलाबजल लें और इसे हल्के हाथों से फेस पर लगाएं. इसके बाद सुबह उठकर मुंह धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story