क्या आपने कभी पी है सफेद चाय, जानें बनाने का तरीका

Sneha Aggarwal
Aug 08, 2023

सफेद चाय

आज तक आपने ग्रीन टी, मसाला चाय और ब्लैक टी पी है, लेकिन क्या आप जानते है कि सफेद चाय पी है?

महंगी

यह चाय बाकी सब चाय के काफी महंगी है.

कैमेलिया सिनेंसिस

व्याइट टी को चाय के पौधे, कैमेलिया सिनेंसिस का पत्तियों और कलियों को सुखाकर बनाया जाता है.

ताजा

इन कलियों को पूरा उपजने से पहले ही तोड़ लिया जाता है, जो तोड़ते ही सूख जाती हैं. इसी वजह से ये चाय काफी ताजा होती है.

नेचुरल

इन पत्तियों को नेचुरल तरीके से सूखने दिया जाता है.

चीन

सबसे पहले इस चाय की पैदावर चीन में की गई थी, लेकिन आज यह चाय पूरी दुनिया में पी जाती है.

किस्म

सफेद चाय की मार्केटों में कई किस्में मिलती हैं.

कठिन

इसकी कटाई बहुत कठिन और वक्त लेने वाली है.

कलियां और पत्तियों

क्योंकि यह चाय केवल छोटी नई कलियां और पत्तियों से ही बनाई जाती है.

फायदेमंद

सफेद चाय बाकी चायों को मुकाबले सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

कीमत

इस चाय की कीमत इस कटाई, सूखने के तरीके आदि को अनुसार तय होती है.

VIEW ALL

Read Next Story