चेहरे पर लगाएं खीरे के आइस क्यूब, मिलेंगे हजारों फायदे

Sneha Aggarwal
Jun 19, 2023

एक्सफोलिएट

खीरे के बने आइस क्यूब लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है. इससे कई तरह की स्किन समस्या कम होने लगती हैं.

फायदे

जानिए खीरे के आइस क्यूब लगाने से त्वचा को क्या-क्या फायदे मिलते हैं?

सनबर्न

खीरे से आइस क्यूब लगाने से सनबर्न का प्रभाव स्किन पर कम होता है.

खुजली

इसके अलावा सनबर्न से होने वाली खुजली से भी निजात मिलता है.

ब्लैकहेड्स

खीरे के आइस क्यूब लगाने से ब्लैकहेड्स आराम से निकल जाते हैं.

ग्लो

इससे चेहरा और स्किन ग्लो करने लगती है.

फ्री रेडिक्लस

खीरे के आइस क्यूब से फ्री रेडिक्लस खत्म हो जाते हैं, जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं.

एंटी-इंफ्लेमेटरी

खीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं. इससे स्किन पर आने वाली सूजन की दिक्कत से छुटकारा मिलता है.

गंदगी

खीरा हमारी स्किन पर जमा तेल और गंदगी को आराम से हटा देता है.

कील-मुहांसे

खीरे के आइस क्यूब लगाने से कील-मुहांसे हटाने में मदद मिलती है.

ग्लोइंग

खीरे से स्किन पर नेचुरल ब्लीच हो जाता है. खीरा स्किन को ग्लोइंग बनता है. ये टैनिंग और डलनेस की दिक्कत को दूर करता है.

VIEW ALL

Read Next Story