बियर से ऐसे धोएं बाल, चंद दिनों में हो जाएंगे लंबे और घने

Sneha Aggarwal
Aug 09, 2023

लंबे और घने

बियर बालों के लिए काफी फायदेमंद है. इस बाल लंबे और घने हो जाते हैं.

पोषक तत्व

इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि बियर में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं.

फायदे

आज हम आपको बालों को बियर से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

विटामिन्स

बियर में भरपूर मात्रा में विटामिन्स बी होते हैं, जो बालों को लंबा करने में मदद करते हैं.

ग्रोथ

ये विटामिन्स हेयर फॉलिकल्स को पोषण पहुंचाते हैं और बालों को ग्रोथ देते हैं.

हेयर फॉल

बियर में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है. इससे हेयर फॉल रुक जाता है.

पोषण

बियर में पाई जाने वाली यीस्ट से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे स्कैल्फ की डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं. साथ ही डैंड्रफ भी कम हो जाता है.

हाइड्रेट

बियर में पाया जाने वाला माल्टोज और सूक्रोज बालों को हाइड्रेट रखता है.

खूबसूरत

इससे बालों में शाइनिंग आने लगती है, जिससे बाल खूबसूरत हो जाते हैं.

नेचुरल कलर

बियर से बाल धोने से बालों को नेचुरल कलर हाइलाइट होने लगता है.

ध्यान रखें

ध्यान रखें कि बियर से बाल धोने के बाद धूप में सुखाएं, इससे बालों का रंग निखर जाएगा.

बियर शैंपू

बियर से बाल धोने से पहले आपको एक ट्रायल लेना चाहिए. इसके लिए बाजारों में कई बियर शैंपू भी उपलब्ध हैं.

VIEW ALL

Read Next Story