AI से इस तरह पढ़ाई हो जाएगी बिल्कुल आसान

Sneha Aggarwal
Aug 09, 2023

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अपने विषयों से हिसाब से संसाधन और सामग्री ढूंढ़ सकते हैं. जैसे ई-बुक, वेबसाइट, एप्लिकेशन, वर्चुअल ट्यूटर्स आदि.

जवाब

अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है, तो आप एआई से उसका हल निकाल सकते हैं.

सारांश और नोट्स

एआई के द्वारा आप किसी भी सब्जेक्ट के सारांश और नोट्स मिल सकते हैं.

मदद

ये आपको पढ़ाई करने और नई चीजें सीखने में काफी मदद करेंगे.

रिवीजन

इसके अलावा आप एआई से किसी भी सब्जेक्ट के नोट्स, असाइनमेंट और एग्जाम की तैयारी के लिए रिवीजन भी कर सकते हैं.

होमवर्क

AI की मदद से आप होमवर्क की ग्रामर और स्पेलिंग भी ठीक कर सकते हैं.

सुझाव

आपके काम के लिए एआई आपको कई सुझाव भी देगा और सुधार भी करेगा.

प्रैक्टिस

एग्जाम से पहले, जो आपने पढ़ा है उसकी प्रैक्टिस करना मुश्किल होता है.

चैटजीपीटी

इसके लिए आप चैटजीपीटी से प्रैक्टिस टेस्ट के सवाल ले सकते है और उनके जवाब देकर अपनी तैयारी का मूल्यांक भी करवा सकते हैं.

भाषा

एआई से आप कोई नई भाषा आसानी से सीख सकते हैं.

AI एप्लिकेशन

इसके लिए आप AI की मेन एप्लिकेशन और प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story