बालों में लगा लें इस बीज का पेस्ट, चंद दिनों में हो जाएंगे लंबे

मेथी दाना

मेथी दाने का उपयोग खाने के साथ बालों में भी किया जाता है. बालों में मेथी दाने का पेस्ट लगाने से कई सारे फायदे होते हैं.

फायदे

जानिए बालों में मेथी दाना लगाने के अनेकों फायदे.

खुजली और इन्फेक्शन

खुजली और इन्फेक्शन से बचने के लिए आप स्कैल्प में मेथी का पेस्ट लगाएं.

गंदगी

इससे आपकी स्कैल्प की गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी.

डैमेज

अगर आपके बाल डैमेज हो गए हैं, तो आप बालों में मेथी दाने का उपयोग करें.

प्रोटीन

बालों में प्रोटीन होता है. वहीं, अगर ये प्रोटीन कम होने लगे, तो बालों को ग्रोथ रुक जाती है.

तेजी से होगी बालों की ग्रोथ

इसके लिए आप बालों में मेथी दाने का पेस्ट लगाएं, इससे बालों की ग्रोथ तेजी से होने लगेगी.

बालों का झड़ना

यदि आपको बाल जरुरत से ज्यादा झड़ और टूट रहे हैं, तो आप बालों में मेथी दाने का उपयोग करें.

एमोलाइंट लेसिथीन

मेथी दाने में नेचुरल एमोलाइंट लेसिथीन होता है, जिससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं.

रुसी

बालों से रुसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेथी दाने के उपयोग करें.

डैंड्रफ

डैंड्रफ से राहत पाने के लिए आप 2 चम्मच मेथी को आधा कप पानी में भोगो दें

बालों में लगाएं पेस्ट

इससे बाद सुबह इसका पेस्ट बना लें और फिर इसमें नींबू निचोड़कर इसे बालों में लगा लें.

VIEW ALL

Read Next Story