हर बार काली मिट्टी से धोएं बाल, चंद दिनों में हो जाएंगे लंबे-घने
Sneha Aggarwal
Aug 22, 2023
मैग्नीशियम
काली मिट्टी में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है.
लाभ
जानिए बालों को काली मिट्टी से धोने से क्या-क्या लाभ होते हैं.
डैंड्रफ
काली मिट्टी से बाल धोने से डैंड्रफ से जुड़ी परेशानी दूर हो जाती है.
रूसी
रूसी को खत्म करने के लिए आपको किसी मंहगे शैंपू की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप काली मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं.
बढ़ती उम्र में होने वाली परेशानी
अगर आपके उम्र से पहले सफेद बाल हो रहे हैं, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए काली मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं.
प्रोसेस
काली मिट्टी में मैग्नीशियम होता है, जो प्रोटीन सिनथेसिस को प्रोसेस करता है.
सफेद बाल
वहीं, हेयर फॉलिक्ल्स प्रोटीन से होते हैं. यह प्रोटीन सिनथेसिस के जरिए बॉडी में मेलानिन बनाते हैं. इसे बाल सफेद नहीं होते हैं.
ग्रोथ
काली मिट्टी से बाल धोने से बाल तेजी लंबे होते है, क्योंकि इसमें मैग्नीशियम भरपूर पाया जाता है.
शाइनिंग
बालों को शाइनिंग बनाने के लिए बालों को काली मिट्टी से धोएं. यह बालों को कंडीशन करती है.
इन्फेक्शन
बहुत सारे लोग स्कैल्फ को साफ नहीं रखते हैं, जिससे इन्फेक्शन हो जाता है. इससे बचने के लिए आप काली मिट्टी से सिर धोना शुरू करें.
ऐसे करें इस्तेमाल
काली मिट्टी के बाल धोने के लिए आप सबसे पहले पानी में मिट्टी भिगो दें. जब इसका एक थिक पेस्ट बन जाए, तो इसका इस्तेमाल करें. इस मिट्टी को बालों, जड़ों और स्कैल्प में लगाएं.