ट्रेन चालक हर सिचुएशन में बजाते हैं अलग हॉर्न, जानें सबके मतलब?
Sandhya Yadav
Aug 22, 2023
ट्रेन का सहारा
हर इंसान हर दिन सफर जरूर करता है लेकिन अगर किसी को दूर जाना है तो वह ट्रेन का सहारा लेता है. कहते हैं कि भारत में अगर रेलवे ना हो तो इसकी अर्थव्यवस्था गिर जाएगी. जी हां, पूरे देश भर में ट्रेन से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं.
अलग-अलग तरीके का हॉर्न
ऐसे में जब जब आप सफर करने जाते हैं तो आपने देखा होगा कि अलग-अलग सिचुएशन में अलग-अलग तरीके का हॉर्न आपको सुनाई पड़ता है. दरअसल ट्रेन चलाने के समय अलग-अलग बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इनमें से एक हॉर्न भी है.
हॉर्न के मतलब
ट्रेन को चलाते समय लोको पायलट कई तरह के अलग-अलग हॉर्न बजाता है. ज्यादातर लोगों को अलग-अलग हॉर्न के मतलब नहीं पता होते हैं.
इतनी तरह के हॉर्न क्यों बजाए जाते
ऐसे में वह जानना चाहते हैं कि आखिर ट्रेन में इतनी तरह के हॉर्न क्यों बजाए जाते हैं. आज हम आप हम आपके लिए इसी बात की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें आप जानेंगे कि ट्रेन में कब कैसा हॉर्न बजाया जाता है तो उसका क्या मतलब होता है?
6 बार छोटा हॉर्न
ट्रेन में लोको पायलट के द्वारा छह बार छोटा हॉर्न तब बजाया जाता है, जब कोई खतरे की स्थिति आ जाती है. इसका मतलब होता है कि कोई मुसीबत है.
दो बार रुक-रुक कर हॉर्न बजाना
अगर कभी आप ट्रेन में दो बार रुक-रुक कर हॉर्न सुनते हैं तो इसका मतलब होता है कि वहां मौजूद राहगीरों को सचेत किया जाता है कि अब ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग पर से गुजरने वाली है, जिससे लोग सतर्क हो जाएं और पटरी पर से हट जाएं.
लंबा हॉर्न
अगर ट्रेन कभी काफी देर तक लंबा होने बजा रही है तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन कई स्टेशनों पर बिना रुके हुए लगातार चलती रहेगी. यह राजगीरों को सचेत करने का तरीका होता है.
एक लंबा और छोटा हॉर्न
अगर कभी लोको पायलट ऐसा हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब होता है कि ड्राइवर गार्ड को इंजन शुरू करने से पहले ब्रेक पाइप सिस्टम को सेट करने के लिए संकेत दे रहा है.
छोटा हॉर्न
जब भी कभी लोको पायलट छोटा हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब होता है कि ड्राइवर ट्रेन को यार्ड में ले जाने वाला है और वहां से वह अगली यात्रा के लिए ट्रेन की सफाई करवानी है.
दो छोटे हॉर्न
अगर ट्रेन का ड्राइवर दो छोटे हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब होता है कि वह गार्ड को ट्रेन शुरू करने के लिए सिग्नल मांगने की परमिशन मांगता है.
तीन छोटे हॉर्न
अगर कभी कोई ट्रेन का ड्राइवर 3 छोटे हॉर्न बजाता है तो उसका मतलब होता है कि ट्रेन पर से ड्राइवर का कंट्रोल खो चुका है और अब वह गार्ड को वैक्यूम ब्रेक खींचकर ट्रेन को रोकने का संकेत देता है. यह हॉर्न काफी कम बार बजाया जाता है.
जानें रोचक बातें
अगर आप कभी ट्रेन से सफर करते हैं तो आप भी गौर से ट्रेन के हॉर्न को जरुर सुनें. इससे आपको रोचक बातें पता चलेंगी.