मसूर की दाल सेहत के साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स गुण से स्किन ग्लोइंग हो जाती है.
सही तरीका
इसके साथ ही मसूर की दाल लगाने से फेस साफ हो जाता है. जानें इसे फेस पर लगाने का सही तरीका.
ऑयली स्किन
यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मसूर दाल के पाउडर का स्क्रब करें. इसके लिए आप इसके पाउटर में पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए फेस धो लें.
डेड स्किन
इसे लगाने से स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और त्वचा चमकने लगेगी.
ड्राई या नॉर्मल
अगर आपकी स्किन ड्राई या नॉर्मल है, तो आप फेस पर मसूर दाल के पाउडर को कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं.
स्क्रब
इसे सूखने के बाद स्क्रब करते हुए हटाएं. इससे स्किन अंदर से साफ हो जाएगी.
त्वचा की रंगत
अगर आप त्वचा की रंगत को सुधारान चाहते हैं, तो आप रोज रात को एक चम्मच मसूर दाल लें और उसे कच्चे दूध में भिगोकर छोड़ दें. सुबह नहाने से पहले इसे पीसकर फेस पर लगाएं और 20 मिनट बाद फेस धो लें.
कसाव
त्वचा में कसाव लाने के लिए आप मसूर दाल पाउडर में शहद मिलाकर लगाएं. इससे स्किन टाइट और ग्लोइंग हो जाएगी.
कील-मुहांसे
मसूर दाल पाउडर में आप दही मिलाकर फेस पर लगाएं. इससे आपके फेस के कील-मुहांसे साफ हो जाएंगे.
ड्राई स्किन
ड्राई स्किन पर नमी लाने के लिए आप मसूर दाल पाउडर में नारियल तेल, कच्चा दूध और हल्दी मिलाकर फेस पर 2 से 3 मिनट के लिए लगाएं.
कालापन
कालेपन को दूर करने के लिए आप फेस पर मसूर दाल में बेसन, दही और हल्दी मिलाकर स्किन पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद सादे पानी से मुंह धो लें.