चाय पहली पसंद

आजकल लगभग देश के हर इंसान को चाय पीना बहुत ज्यादा पसंद है.

Sandhya Yadav
May 31, 2023

सब जगह पॉपुलर

चाय हमारे भारत देश ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी लोगों की पहली पसंदीदा ड्रिंक बन रही है.

सबसे ज्यादा पीने जाने वाली ड्रिंक

अब तो यह भी कहा जाने लगा है कि हमारे देश भारत में पानी के बाद चाय ही सबसे ज्यादा पीने जाने वाली ड्रिंक बन रही है.

सुबह की शुरुआत

कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिनकी सुबह की शुरुआत चाय के साथ ही होती है. अगर चाय ना मिले तो पूरा दिन उन्हें सिर दर्द बना रहता है.

रंग सांवला

लेकिन इसके साथ ही एक और बात कही जाती है, जो लोग ज्यादा चाय पीते हैं, उनका रंग सांवला हो जाता है.

सच्चाई

पर क्या वाकई ज्यादा चाय पीने से स्किन का कलर सांवला हो जाता है, चलिए इसकी सच्चाई आपको बताते हैं.

गलत धारणा

चाय पीने से स्किन का कलर डार्क या सांवला हो जाता है, तो यह बिल्कुल गलत है.

वैज्ञानिक प्रमाण नहीं

चाय पीने से स्किन कारण वाकई काला हो जाता है, इस बात का अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

मेलेनिन पर निर्भर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किसी की भी स्किन का रंग उसके खाने-पीने और मेलेनिन पर निर्भर करता है.

एंटीऑक्सीडेंट्स

चाय में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. चाय में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में फ्री रेडिकल्स के असर को काफी हद तक कम करने में मदद करते हैं.

अलग-अलग फ्लेवर की चाय

हमारे देश में लोगों को अलग-अलग फ्लेवर की चाय पसंद है. किसी को इलायची की चाय पसंद है, किसी को लौंग की. किसी को लेमन टी पसंद है तो किसी को दूधवाली.

मसाला चाय

आजकल तो मसाला चाय पीने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इसमें सेहत को फायदा पहुंचाने वाले कई इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं.

चाय की थड़ियों पर खूब भीड़

कहीं भी बाहर निकल जाइए, गली-मोहल्ले के छोर या ऑफिसेस के बाहर, सब जगह चाय की थड़ियों पर खूब भीड़ मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story