क्या चाय पीने से काले हो जाते हैं?

Sneha Aggarwal
Jun 03, 2023

तरीका

चाय बनाने का सबका तरीका अलग होता है.

पसंद

भारत में लोगों को चाय पीना काफी पसंद है.

चाय की चुस्की

यहां ज्यादातर लोगों का सुबह भी चाय से होती और शाम ढलती भी चाय से है.

बहाना

कुछ लोगों को तो चाय पीने का केवल एक बहाना चाहिए होता है.

ज्यादा

भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा चाय पी जाती है.

सावंला रंग

वहीं, जो लोग चाय नहीं पीते या कम पीते हैं उनको लगता है चाय पीने से उनका रंग सावंला हो जाता है.

स्किन का रंग डार्क

लेकिन क्या सच में चाय पीने से स्किन का रंग डार्क हो जाता है. जानिए

गलत

चाय पीने से रंग काला होता है, ये बात बिल्कुल गलत है.

वैज्ञानिक प्रूफ

चाय पीने से स्किन के रंग का काला होने का कोई वैज्ञानिक प्रूफ नहीं है.

स्किन का रंग

कहा जाता है कि हमारी स्किन का रंग हमारे खाने-पीने और मेलेनिन पर निर्भर रहता है.

फ्री रेडिकल्स

चाय में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स के असर को कम करता है.

कई प्रकार

चाय कई प्रकार की होती हैं, जैसे दूध वाली चाय, ग्रीन टी, ब्लैक टी आदि.

काला नकम

कुछ लोग चाय में काला नकम भी डालकर इसका सेवन करते हैं.

स्वाद

काला नमक हमें कई बीमारियों से बचाता है और चाय का स्वाद भी बढ़ाता है.

VIEW ALL

Read Next Story