हमारे देश में पिछले कुछ सालों में अरेंज मैरिज की संख्या घटी है तो वहीं लव मैरिज की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आजकल के समय में लोग अपने पसंद के हिसाब से पार्टनर का चुनाव कर रहे हैं.
कोई चुपके, कोई रजामंदी से
कई सारे लड़के लड़कियां चुपके से लव मैरिज करके अपने मां-बाप के सामने पहुंच रहे हैं तो कुछ अपनी मां-बाप की रजामंदी से ही लव मैरिज कर रहे हैं.
लव मैरिज करके भी खुश नहीं
आजकल के ज्यादातर युवा लव मैरिज को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन कई कपल्स ऐसे भी हैं, जो की लव मैरिज करके भी खुश नहीं हैं. लव मैरिज के बाद उन्हें अपनी शादी करने को लेकर के मलाल रहता है.
सामने आई ये वजहें
लव मैरिज करने के बाद भी कपल्स आखिर क्यों एक दूसरे के साथ खुश नहीं है, इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.
नयापन नहीं
जो लोग लव मैरिज करते हैं, वह पहले से ही अपने पार्टनर के बारे में काफी कुछ जान चुके होते हैं. ऐसे में उनकी शादी में बहुत ज्यादा नयापन नहीं होता है और यही वजह है कि उनके बीच मनमुटाव होने लगता है.
प्यार और सम्मान नहीं
कई बार जो लोग भाग कर लव मैरिज कर लेते हैं, उन्हें वो प्यार और सम्मान नहीं मिल पाता है, जो की एक फैमिली में रहने के बाद बाकी कपल्स को मिलता है. ऐसे में यह कपल ज्यादातर अकेला महसूस करता है.
शादी के फैसले पर भी सवाल
जब यह कपल रिलेशनशिप में होता है तो इन्हें सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन शादी के बाद जब एक दूसरे के बारे में कुछ अन्य बातें पता चलती हैं तो इनका आपकी शादी के फैसले पर भी सवाल उठ जाता है.
रिश्तें में बोरियत
लव मैरिज करने वाले कपल्स शादी से पहले ही एक दूसरे के बारे में काफी हद तक एक दूसरे को जान लेते हैं. फिर वह चाहे पसंद-नापसंद हो, खाने की डाइट हो या फिर कुछ और... ऐसे में कुछ ही समय के बाद उन्हें एक दूसरे से बोरियत होने लगती है और इसकी वजह से उनके बीच में लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाता है.
हेल्प नहीं मिलती
कई बार जो लोग अपनी पसंद और मनमर्जी से शादी करते हैं, उनके बीच लड़ाई के समय पेरेंट्स भी कुछ बोल नहीं सकते हैं. ऐसे में उनका रिश्ता जब बुरे दौर से गुजरता है तो कोई भी हेल्प के लिए आगे नहीं आता है. इस वजह से वे फ्रस्ट्रेटेड हो जाते हैं.
एक-दूसरे में इंट्रेस्ट कम
शादी से पहले ही बहुत ज्यादा इंटिमेसी एक-दूसरे के साथ शेयर करने के चलते समय के बाद ऐसे कपल्स का इंटरेस्ट आपस में खोने लगता है और भी अपने पार्टनर को ही धोखा देने पर आमादा हो जाते हैं.
प्या नहीं बचता
जब लव मैरिज वाले कपल्स में लड़ाई झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. उनके बीच प्यार जैसी कोई बात नहीं बचती है. ऐसे में यह लोग एक दूसरे से बंधा हुआ महसूस करते हैं और अलग हो जाना चाहते हैं.