दोमुंहे और रूखे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये आसान टिप्स, आजमाकर देखें

Sandhya Yadav
Sep 18, 2023

बालों की समस्याएं

आजकल जिसे देखो, वहीं बालों की तमाम तरह की समस्याओं से परेशान रहता है.

कारण

गर्मी, धूप, प्रदूषण आदि के कारण लोगों के बाल दोमुंहे हो जाते हैं.

रगड़ कर धुलना

वहीं कुछ लोगों को आदत होती है कि वह बाल रगड़-रगड़ कर धुलते हैं और कलर कराने से भी बाल दोमुंहे हो जाते हैं.

गर्म पानी

बालों के दोमुंहे होने का कारण कई बार गर्म पानी से धुलना भी है. ऐसे में दोमुंहे बाल बहुत बुरे लगते हैं और चेहरा भी भद्दा लगने लगता है.

छुटकारा कैसे पाएं

आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप अपने दोमुंहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

एलोवेरा जेल

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने बालों में एलोवेरा जेल लगाना चाहिए.

नारियल तेल

नारियल तेल के इस्तेमाल से भी बालों का दोमुंहापन काफी हद तक खत्म हो जाता है.

अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी यानी कि पीला हिसा लगाने से बालों के दोमुंहेपन और रूखेपन से काफी आराम मिलता है.

रामबाण तरीका

बालों के रूखेपन और दोमुंहेपन से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल, शहद, दही और अंडे का पीला भाग बालों में लगाना चाहिए.

पपीता-दही

पपीते को दही में मिलाकर बालों में लगाने से रूखापन तो दूर होता ही है, इसके साथ ही दो मुंहे बाल भी खत्म हो जाते हैं.

ट्रिमिंग

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को समय-समय पर ट्रिम करते रहना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story