गर्मी आते ही अक्सर महिलाओं के अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं.
परेशानी
अंडरआर्म्स काले होने पर स्लीवलेस टॉप या कुर्ता पहनने में बड़ी परेशानी होती है.
साफ
इसी के चलते आज हम आपको घर पर अंडरआर्म्स को साफ करने के कुछ आसान टिप्स देने जा रहे हैं.
हल्दी
एक चम्मच हल्दी में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे 15 मिनट के लिए अंडरआर्म्स में लगाकर रखें और उसके बाद पानी से धो लें. इस टिप को हफ्ते में दो बार लगाएं.
आलू
आलू ब्लीचिंग का काम करता है, जो अंडरआर्म्स की डार्कनेस को दूर करता है.
आलू और नींबू
आलू के रस में नींबू का रस मिलाएं और फिर इसे अंडरआर्म्स में लगाएं. इससे कुछ दिनों में अंडरआर्म्स क्लीन हो जाएंगे.
बेसन
बेसन से अंडरआर्म्स आसानी से क्लीन हो जाते हैं. इसके लिए बेसन में शहद और दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें. फिर इसे 10 मिनट तक अंडरआर्म्स में लगाएं और उसके बाद पानी से धो लें.
कैस्टर ऑयल
अंडरआर्म्स में 5 मिनट तक कैस्टर ऑयल लगाएं और उसके बाद पानी से धो लें. कैस्टर ऑयल को हर रोज बगल में इस्तेमाल करने से कालापन खत्म हो जाएगा.
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में थोड़ा पानी मिला लें और फिर इसे अंडरआर्म्स में अप्लाई करें. इससे कालापन जल्दी ही दूर हो जाएगा. ध्यान रहे कि टी ट्री ऑयल को सीधी स्किन पर ना लगाएं.
नींबू
नींबू एक नेचुरल ब्लीच है, जो कालेपन को साफ कर देगा. हर रोज नहाने से पहले नींबू के रस को अंडरआर्म्स में रगड़े और साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को ब्राउन शुगर में मिलाएं, फिर हल्के हाथों से अंडरआर्म्स में मसाज करें. कुछ देर लगाने के बाद पानी से धो लें.