चुटकियों में घर से भाग जाएंगे खटमल, बस अपनाएं ये टिप्स

Sneha Aggarwal
Aug 07, 2023

बिस्तर

बारिश के मौसम में घर में खटमल हो जाते हैं. ये बिस्तर से लेकर हर जगह दिखाई देने लगते हैं.

छिपे

खटमल बेड, गद्दे, सोफा, अलमारी, फर्नीचर जैसी जगहों में छिपे रहते हैं.

उपाय

इसी के चलते आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे ये दोबार आपके घर में नहीं आएंगे.

हेयर ड्रायर

खटमल हाई टेंपरेचर में आते ही भाग जाते है. इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें.

विनेगर

आप एक चुटकी विनेगर वहां डाल दें, जहां ये दिखाई देते हैं.

स्प्रे बोतल

इसके अलावा आप विनेगर को एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छे से सारी जगह पर छिड़क सकते हैं.

खटमल

इससे सारे खटमल वहीं की वहीं मर जाएंगे.

ध्यान रखें

ध्यान रखें कि विनेगर में जरा सा भी पानी ना मिलाएं.

बेकिंग सोडा

खटमल भगाने के लिए बेकिंग सोडा का भी छिड़काव कर सकते हैं. इससे भी ये भाग जाते हैं.

नीम

अगर आप नीम के पत्तों को खटमल वाली जगह पर रख देते हैं, तो इससे भी वह निकलकर भाग जाएंगे.

साफ-सफाई

इनके आने के बाद घर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखें और कपड़ों को धूप लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story