बनाया संभव

दुनिया में कई लोगों ने तमाम चुनौतियों से लड़कर ऐसे काम किए जो लगभग असंभव थे.

Shiv Govind Mishra
Aug 07, 2023

मौत लड़ा

ऐसे ही एक व्‍यक्ति हैं पॉल अलेक्‍जेंडर. जिन्होंने मौत के समाने हार नहीं मानी.

ये हैं अमेरिकी लेखक पॉल

अमेरिकी लेखक पॉल 60 साल से एक मशीन के अंदर बंद हैं और उन्‍होंने इस मशीन के अंदर लेटे-लेटे ही लॉ की पढ़ाई कर ली

मोटिवेशनल बुक

एक मोटिवेशनल बुक भी लिख डाली. जबकि पॉल के लिए हिलना भी बहुत मुश्किल होता है.

ऐसे लिखी किताब

पॉल ने दूर रखे कीबोर्ड को प्‍लास्टिक की स्टिक से चलाकर यह किताब लिखी है.

पोलियो के शिकार

6 साल की उम्र में पॉल पोलियो के शिकार हो गए थे और अब उनकी उम्र 75 पार कर चुकी है.

मुख्किल थी जिंदगी

पोलियो होने के कारण वे पहले ही मुश्किल जिंदगी गुजार रहे थे.

फेंफड़ों में समस्‍या

वे ना तो चल पाते थे और ना ही खा-पी पाते थे. फिर पता चला कि पोलियो के कारण उनके फेंफड़ों में समस्‍या हो रही है.

आयरन लंग्‍स की मदद

इसके बाद उनके जीवित रहने का एक ही उपचार था कि वे आयरन लंग्‍स की मदद से सांस लें.

बड़ी बीमारी

उनकी बीमारी इतनी बड़ी थी कि डॉक्‍टर्स को उन्‍हें हमेशा इसी मशीन में रखने का फैसला लेना पड़ा.

वकालत की प्रैक्टिस

उन्‍होंने मशीन में बंद रहकर ही पढ़ाई पूरी की. लॉ करने के बाद उन्‍होंने अपग्रेडेड व्‍हीलचेयर की मदद से वकालत की प्रैक्टिस भी की.

VIEW ALL

Read Next Story