मिनटों में छील जाएगा कटोरा भर लहसुन, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

Sneha Aggarwal
Aug 28, 2023

लहसुन छीलना

लहसुन छीलना बहुत सारे लोगों को झंझट लगता है क्योंकि इसे छीलने में काफी समय और मेहनत लगती है.

ट्रिक्स और टिप्स

ऐसे में आप कुछ ट्रिक्स और टिप्स के इस्तेमाल से लहसुन छीलने के काम के आसान बना सकते हैं.

तरीका

जानिए वो तरीके जिससे आप मिनटों में कटोराभर लहसुन छील सकते हैं.

एक कटोरी पानी

इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में पानी लें और फिर उसमें लहसुन को भिगोकर छोड़ दें.

दबाकर

इसके 1 घंटे बाद पानी में से लहसुन निकालकर दबा दें. इससे लहसुन का छीलका अपने आप निकल जाएगा.

तेल

यदि आपको लहसुन छीलते हुए चिपचिपाहट महसूस हो तो लहसुन छीलने से पहले हाथों में तेल लगा लें.

ऊपरी हिस्सा

अगर आप लहसुन के ऊपरी हिस्से को काटकर छालेंगे तो इसका छिलका आसानी से निकल जाएगा.

भिगोकर

वहीं, अगर आप 1 घंटे लहसुन को पानी में भिगो दें, तो इसका छीलका अपने आप उतर जाता है.

समय

इससे आपका काफी समय और मेहनत दोनों बच जाते हैं.

आसान उपाए

ये तरीके काफी आसानी है. इसके लिए एक डिब्बा लें और उसमें लहसुन डालकर बंद करके जोर-जोर से हिला दे.

छिलका

इससे आसानी से लहसुन का छिलका निकल जाएगा और मिनटों में छील जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story