कितने दिन में खराब हो जाता है घी, बदल जाता है स्वाद

Sneha Aggarwal
Oct 23, 2024

चाव

भारत के लगभग सभी घरों में घी का उपयोग होता है, जिसको बड़े चाव से खाया जाता है.

पूजा

घी को खाने के साथ पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है.

स्टोर

इसके चलते ही भारत के हर घर में ढेर सारा घी स्टोर करके रखा जाता है.

सवाल

ऐसे में लोगों को ये नहीं पता है कि घी कितने दिन में घी खराब हो जाता है.

खराब

घी एक ऐसी खाने की चीज है, जिसे अच्छे से स्टोर किया जाए तो ये सालो तक खराब नहीं होता है.

तापमान

यदि आप घी को कमरे के तापमान में रखते हैं, तो घी 1 से 2 साल तक खराब नहीं होता है.

फ्रिज

अगर आप घी को फ्रिज में रखकर स्टोर करते हैं तो आप घी का उपयोग 2 से 3 साल तक कर सकते हैं.

टेस्ट

यदि घी को स्टोर करने के बाद इसका टेस्ट चेंज होने लगे तो इसको दुबारा गर्म करके स्टोर कर सकते हैं.

ध्यान

ध्यान रखें कि घी को हमेशा ऐसे डिब्बे में स्टोर करें जिसमें हवा न लग सकें. इससे घी का उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story