घर में ऐसे चमकाएं सोने के गहने, सुनार भी पूछेगा सफाई का तरीका
Sandhya Yadav
Aug 23, 2023
सोने के गहनों का शौक
गहने पहनना किसे पसंद नहीं होता है? महिला हो या पुरुष, हर किसी को गहनों का शौक होता है. इनमें सबसे ज्यादा सोने के गहनों की अहमियत होती है. कोई भी फंक्शन हो चाहे वह फैमिली से जुड़ा हो या फिर ऑफिस परपस से जुड़ा, हर कोई सोने की चेन, अंगूठी, हार आदि पहनना पसंद करता है.
सोने की रंगत काली हो जाती
इंसान जब कहीं जाता है तो वह कॉस्मेटिक समेत परफ्यूम आदि का इस्तेमाल करता है. इसके चलते कई बार सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है. ऐसे में सोना पहन कर भी कई बार बस सोने का नहीं लगता है.
करें सफाई
अगर आपकी गोल्ड ज्वेलरी का रंग भी इसी तरह से डार्क हो गया है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे, जिनसे आप घर बैठे अपनी सोने की ज्वेलरी को एकदम नया बना सकते हैं.
सुनार भी तरीका पूछेगा
इन आसान से तरीकों को अपने से आपके सोने के गहने एकदम चमचमा उठाएंगे और अगर आप किसी सुनार के पास ले जाएंगे तो वह भी आपसे उनकी सफाई का तरीका पूछ लेगा.
पहला तरीका
सोने के गहनों की सफाई के लिए सबसे पहले आपको एक गिलास पानी, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक पुराना टूथब्रश चाहिए. सोने के गहनों की सफाई के लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा सा बर्तन लेना है और फिर उसमें पानी भरकर गैस पर रख देना है.
खौलते पानी में उबालें गहनें
जब पानी गर्म हो जाए तो आपको उसमें डिटर्जेंट पाउडर मिलाना है. इसके बाद उस पानी में हल्दी डालनी है. हल्दी डालने के बाद इस खौलते पानी में आपको अपने सारे सोने के गहने जो साफ करने हैं, उन्हें डाल देना है.
ठंडा होने से पहले न छुएं
अब सोने के गहनों को उबलते हुए हल्दी के पानी में करीब 2 से 3 मिनट तक मीडियम आंच पर उबालना है. कुछ देर बाद आपको गैस को बंद कर देना है और फिर इसे 10 से 15 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख देना है.
टूथब्रश की सहायता से हल्के हाथों से रगड़ें
जब पानी ठंडा हो जाए तो आपको उन गहनों को हल्दी वाले पानी से निकलना है और फिर टूथब्रश की सहायता से हल्के हाथों से रगड़ना है. ऐसा करते हुए आप पाएंगे कि आपके सारे सोने के जेवरों की गंदगी साफ हो गई है और वह एकदम नए की तरह चमक उठे हैं.
टूथपेस्ट की मदद ले सकते
सोने के गहनों को टूथपेस्ट की मदद से भी चमकाया जाता है. इसके लिए आपको 1 इंच टूथपेस्ट में एक से दो चम्मच पानी मिलाकर एक पतला सा घोल तैयार करना है. इसके बाद किसी पुराने कपड़े या फिर ब्रश की मदद से गहनों पर हल्के हाथों से सफाई करनी है. आखिर में गहनों को साफ पानी से अच्छे से धुल लेना है.
बेकिंग सोडा से करें साफ
गहनों की सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक चौथाई कप बेकिंग सोडा, दो चम्मच गर्म पानी मिक्स करके पेस्ट बनाना है. इसके बाद इस पेस्ट को हल्के हाथों से सोने के गहनों पर रगड़ना है. गहनों पर लगे बेकिंग सोडा को साफ करने के लिए आपको पहले विनेगर और फिर गर्म पानी से धुलना है.
ब्लीच न करें
इससे आपके गहनों की चमक वापस आ जाएगी ध्यान रखें कि कभी भी सोने के गहनों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करें. इससे गहनों का रंग बदरंग हो सकता है.