कमजोर हो रही हड्डियों के लिए जिम्मेदार हैं आपकी ये आदतें
Sandhya Yadav
Aug 23, 2023
कमजोर हड्डियों की समस्या
आजकल कई लोगों में कमजोर हड्डियों की समस्या देखी जा रही है.
हड्डियों पर बुरा असर
खराब खानपान और लाइफस्टाइल के चलते लोगों की हड्डियों पर बुरा असर पड़ रहा है.
गलत आदतें
ऐसे में आज हम आपको आपकी उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से आपकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं.
कॉफी
जो लोग जरूर से ज्यादा कॉफी पीते हैं, उन्हें समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए. ज्यादा कॉफी पीने से तेजी से हड्डियां कमजोर होती हैं.
लंबे समय तक एक पोज में काम
कई बार लोग एक ही पोस्चर में लंबे समय तक बैठे रहते हैं. इससे उनकी बोन हेल्थ पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है. जो लोग भी डेस्क जॉब करते हैं, उन्हें बॉडी मूवमेंट का ज्यादा समय नहीं मिलता है. इससे उनकी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.
नमक
जो लोग अपनी डाइट में नमक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनकी बोन हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. उन्हें जोड़ों के दर्द की शिकायत होने लगती है.
मिठाई
बहुत अधिक मिठाई खाने वालों की भी हड्डियां समय से पहले बूढ़ी होने लगती हैं और उनमें ताकत नहीं रह जाती है.
धूम्रपान
धूम्रपान के बुरे साइड इफेक्ट के चलते कई बार लोगों की हड्डियों को बड़ा नुकसान पहुंचता है. लोगों को समय रहते इस बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए.
तला-भुना
बहुत अधिक तला-भुना खाने से भी हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में हो सके तो कम से कम ऑयली फूड खाएं.
शराब
शराब पीने से भी लोगों की हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी हड्डियां स्वस्थ रहें तो शराब को हाथ ना लगाएं.