ऐसे करें बाजार में बिक रहे नकली सेबों की पहचान, रहें सावधान

Sandhya Yadav
Aug 17, 2023

सेब जरूरी फल

सेहतमंद रहने के लिए सेब एक जरूरी फल माना जाता है.

सेब जरूरी फल

जब भी आप बाजार जाते हैं तो सारे फलों के साथ में सेब को जरूर खरीदते हैं.

नकली सेब

लेकिन आजकल बाजार में तरह-तरह के नकली सेब भी आने लगे हैं.

सेहतमंद नहीं

कई बार लोग इन्हीं को खरीद के घर ले आते हैं, जिसका उन्हें उतना फायदा नहीं मिलता है.

लाल चमकते सेब

बाजार में मौजूद लाल चमकते सेबों को हर कोई खरीद खरीदना चाहता है.

धोखा ना खाएं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जरूरी नहीं है कि हर चमकता और लाल सेब असली ही हो.

वैक्स की कोटिंग

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि सेब को चमकाने के लिए लोग उसे पर वैक्स की कोटिंग करते हैं.

चाकू की मदद से हटाएं

अगर आप चाहे तो अपने घर में ही चाकू की मदद से इसे हटाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.

ताजे ही फल सब्जियां खरीदें

हर किसी की इच्छा होती है कि वह बाजार से जब सब्जियां लेकर आएं तो ताजे ही फल सब्जियां ही खरीदें.

गुनगुने पानी में धोएं

ध्यान रखें कि जब भी कोई फल खरीदे तो हमेशा उसे पहले कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में धो लें.

बीमारियां पैदा होतीं

नकली सेब शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा करते हैं. यह तुरंत असर तो नहीं करते हैं लेकिन कुछ समय बाद इसका असर शरीर पर दिखना शुरू हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story