कहते हैं

परछाई इंसान का कभी साथ नहीं छोड़ती है.

Aug 17, 2023

तो क्या होगा

अगर परछाई ही आपका साथ छोड़ दे

अगले कुछ घंटों बाद

आपकी परछाई आपका साथ छोड़ देगी

18 अगस्त

दोपहर 12 बजे आपकी परछाई छोड़ देगी आपका साथ

वैज्ञानिकों के अनुसार

जब सूर्य धरती के बीचों बीच यानी बिल्कुल ऊपर आ जाने पर आपकी अपनी परछाई दिखाई नहीं देगी

ऐसा नहीं है कि

इस दिन परछाई पूरे दिन ही नहीं दिखाई देती है यह सिर्फ डेढ मिनट तक का दृश्य होता है

130 लेटीट्यूड पर

स्थित सभी स्थानों पर ऐसा होता है. कुछ पलों के लिए इंसान या किसी भी वस्तु की परछाई दिखना बंद हो जाती है.

आसान शब्दों में कहें तो

सूर्य सीधे सिर के ऊपर मौजूद होता है, जिसकी वजह से जमीन में कोई भी छाया नहीं पड़ती है

वैज्ञानिकों के अनुसार

बैंग्लूरू में जीरो शेडो डे मनाया जाएगा

दिन में 12 से 1 बजे के बीच

लोकल टाइम के अनुसार एक से डेढ मिनट के लिए आपकी अपनी परछाई नहीं दिखेगी

परछाई गायब हो जाती है

ऐसी स्थिति साल में दो बार बनती है जब हर चीज की

इस साल

25 अप्रैल को परछाई ने भी छोड़ा था साथ

VIEW ALL

Read Next Story