चाय सबकी फेवरेट

आजकल चाय पीना किसे पसंद नहीं होता है. जिसे देखो, वही चाय का दीवाना है.

Sandhya Yadav
May 13, 2023

डायरेक्ट चीनी न डालें

कुछ लोग चाय बनाते समय कई लोग दूध में डायरेक्ट चीनी डाल देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

ऐसे बनाएं चाय

बेहतरीन चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लेना चाहिए.

गर्म करें दूध

इसके बाद उस बर्तन में दूध को खूब गर्म करना चाहिए.

पानी चढ़ाएं

एक दूसरे बर्तन में चाय के लिए पानी को चढ़ा देना चाहिए.

दूध के बराबर हो

जो पानी चढ़ाया, वह लगभग दूध के बराबर हो हालांकि थोड़ा कम भी हो सकता है.

चाय की पत्ती मिलाएं

पानी के गर्म होने के बाद उसमें चाय की पत्ती मिलानी चाहिए.

कम हो चाय की पत्ती

चाय की पत्ती की मात्रा चीनी से कम होनी चाहिए.

चीनी डालें

इसके बाद चाय को अच्छे से उबलने दें और फिर अपने अनुसार ही चीनी डालें.

बन गई चाय

फिर दूध और चाय को एक-दूसरे में में मिक्स कर दें. अब आप के लिए स्वाद वाली चाय बनकर तैयार हो गई है.

VIEW ALL

Read Next Story