आकर्षण का नियम

आकर्षण के नियम (Law of Attraction)के मुताबिक आप अपने जीवन में पॉज़िटिव (positive) और निगेटिव (negative) चीज़ों को अपने विचारों और कर्मों से अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.

पॉजिटिव एनर्जी

ये थ्योरी कहती है कि जिस तरह की ऊर्जा आप बाहर छोड़ेंगे, वही आपके पास वापस लौटेगी. अगर आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने चाहते हैं, तो आपको अपना माइंडसेट पॉजिटिव रखना होगा.

क्या कहता है नियम

आप अपने जीवन में क्या चाहते हैं उसी पर फ़ोकस ना की उस पर जो की आपके पास नही हैं .

ब्रह्मांड को अपनी इच्छा बताएं

पॉज़िटिव टर्म्स में अपनी इच्छाओं को मन में दोहराएं, आप इन्हे लिख भी सकते हैं. अपनी इच्छाओं के पूरा होने का सपना देंखे.

आभार

ईश्वर ने जो भी आपको दिया है उसके लिए आभार जताना ना भूलें. आपके पास जो है, उसके लिए दुनिया में मारा-मारी है. ये याद रखें.

तनाव

मानसिक चिंताओं से मुक्ति के लिए हर दिन कम से कम 5 मिनट ध्यान करें, ऐसे विचार मन में लाएं कि कैसे समस्याओं को हल किया जाएं.

पॉज़िटिव रहें

खुद को पॉज़िटिव रहना सिखाएं. इसके लिए खुद पर दबाव ना डालें. ये समय के साथ होने वाली प्रक्रिया है.

विज़न बोर्ड

एक बोर्ड पर लिखे कि आप खुद से क्या चाहते हैं और हर दिन अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए एक छोटा का काम जरूर करें

मांगना सीखें

अगर अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपके किसी मदद चाहिए तो शर्माएं नहीं मांगना सीखें.

पॉज़िटिव सेल्फ़-टॉक

खुद को हमेशा काम करते रहने के लिए सकारात्मक विचारों वाला बनाये रखें. ऐसा करने पर आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे.

खुद को दोष ना दें

जीवन में होने वाली बुरी घटनाओं के लिए खुद को दोषी ना मांगे, बीमारी-हादसे आपके नियंत्रण में नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story