हर घर में मौजूद

इलायची लगभग हर घर के किचन में पाई जाती है.

Sandhya Yadav
May 16, 2023

गुणकारी

इलायची में सुगंध तो होती ही है, साथ ही इसमें कई तरह के गुण पाए जाते हैं.

बड़ा मुनाफा

यह एक महत्वपूर्ण पौधा है. इलायची की खेती मुनाफे वाली मानी जाती है.

लगाएं पौधा

इलायची के पौधे को आप घर में भी लगा सकते हैं.

बीज खरीदें

इसके लिए आपको किसी मार्केट या फिर नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के इलायची के बीज खरीदने हैं.

क्वालिटी अच्छी हो

अगर बीजों की क्वालिटी अच्छी होगी तो उनका अंकुरण भी अच्छा ही होगा.

मिक्स में लगाएं

इसके बाद इलायची के बीजों को लाल और काली मिट्टी के मिक्स में लगा दें.

निकलते पौधे

इलायची के बीज आमतौर पर 4 से 6 दिन में निकल आते हैं.

पानी का छिड़काव

बीजों पर पानी का छिड़काव करते रहें. करीब एक महीने के अंदर ही इलायची का पौधा अच्छी तरह से उग जाता है.

उपज में समय

इलायची की उपज पाने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है.

इलायची के प्रयोग से खाने का स्वाद 2 गुना बढ़ जाता है. यह करीब 3 हजार रुपये किलो बिकती है.

VIEW ALL

Read Next Story