कोरियन लड़कियों जैसी खूबसूरत होगी स्किन, फॉलो करें ये टिप्स

Sneha Aggarwal
Sep 25, 2023

ग्लोइंग और जवां स्किन

त्वचा को हेल्दी के साथ ग्लोइंग और जवां बनाएं रखने के लिए कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं.

दाग-धब्बे

कोरियन महिलाओं और लड़कियों की स्किन शीशे जैसी होती है. उनकी स्किन पर कोई दाग-धब्बे नहीं होते हैं और वे बढ़ती उम्र में भी जवां दिखती हैं.

न्यू स्किन सेल्स जनरेट

त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए रात में पैंपर करना बहुत जरूरी है क्योंकि रात में स्किन चीजों को आसानी से अब्जॉर्ब करती हैं. साथ ही रात में न्यू स्किन सेल्स जनरेट होते हैं.

स्किन केयर रूटीन

वहीं, अगर आप कोरियन महिलाओं जैसी स्किन पाना चाहते हैं, तो आप भी इनका स्किन केयर रूटीन फॉलो करें.

धूल-गंदगी साफ

रात को सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ करें. कोरियन महिलाएं रात को फेस को साफ करने के लिए क्लीजिंग ऑयल का उपयोग करती हैं. इससे फेस पर जमी धूल-गंदगी साफ हो जाती है.

क्लीजिंग ऑयल

चेहरे को साफ करने के लिए क्लीजिंग ऑयल को चेहरे पर लगाएं और उसके बाद तेल से पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज करें. इसके बाद एक गीले कॉटन वाइप से चेहरे को पोंछ लें.

फोमिंग क्लींजर

कोरियन नाइट स्किन केयर का दूसरा स्टेप स्किन की डबल क्लींज है. इसके लिए आप फोमिंग क्लींजर का उपयोग करें. हाथ पर थोड़ा सा क्लींजर लें और उसमे पानी मिक्स करें. अब इसे फेस पर अच्छे से लगा लें.

डबल क्लींजिंग

चेहरे की डबल क्लींजिंग करने के बाद फेस पर स्क्रब करें. स्क्रब करने से सेल्स रिजनरेशन होता है.

टोनर

दिन के साथ-साथ रात को भी फेस पर टोनर स्प्रे करें और अब्जॉर्ब होने दें. इसके बाद सोने से पहले चेहरे पर शीट मास्क का यूज करें. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है.

आंखों की देखभाल

फेस को खूबसूरत बनाने के लिए स्किन के साथ आंखों की देखभाल भी बहुत जरूरी है. इसके लिए आप नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें, इससे आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन की परेशानी दूर हो जाएगी.

नरिश्ड और हाइड्रेट

आंखों की खूबसूरती के लिए अंडर आई स्किन को नरिश्ड और हाइड्रेट रखना जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story