हमेशा बाल धोने से पहले करें ये दो काम, हो जाएंगे सॉफ्ट और शाइनिंग

Sneha Aggarwal
Sep 25, 2023

खूबसूरत और सिल्की

हर किसी की खूबसूरत और सिल्की बालों की चाहत होती है. खूबसूरत बालों से पर्सनालिटी में इजाफा होता है.

बेजान और शाइनलेस बाल

बेजान और शाइनलेस बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान टिप्स को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें.

कंघी

बालों को मजबूत, मुलायम, सॉफ्ट और शाइनिंग बनाने के लिए शैंपू करने से पहले कंघी जरूर करें.

शैंपू और कंडीशनर

इससे बालों में गांठ नहीं बनती हैं. साथ ही ऐसा करने से बालों में शैंपू और कंडीशनर भी अच्छी तरह से पहुंचेंगे और बाल कम टूटेंगे.

गीले बालों में कंघी

बहुत सारे लोग गीले बालों में ही कंघी करते हैं, जिससे बालों में जो पहले से गांठ पड़ी होती है, उससे जड़ों में खिंचाव होने लगता है.

कमजोर

इसकी वजह से बाल कमजोर हो जाते और टूटने लगते हैं.

बाल सुलझाना

इस परेशानी से बचने के लिए पहले ही बालों को सुलझा लें.

ऑयलिंग

बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए बाल धोने से कुछ समय पहले ऑयलिंग करें.

नमी

ऐसा करने से बालों को नमी मिलती है और स्कैल्प को मजबूती मिलती है.

जड़ें मजबूत

तेल लगाने से बालों और जड़ों को मजबूती मिलती है.

मजबूती

अगर आप बालों को मजबूत बनना चाहते हैं, तो इन बातों को हमेशा ख्याल रखें.

VIEW ALL

Read Next Story