जया किशोरी ने समझाया प्यार और अट्रैक्शन में फर्क

Sneha Aggarwal
Sep 25, 2023

प्रोफेशन

जया किशोरी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

मोटिवेशनल

जया किशोरी की मोटिवेशनल वीडियोज लोगों के खूब पसंद आती हैं.

वीडियो

जया किशोरी की हर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.

प्यार और अट्रैक्शन में फर्क

वहीं, इनदिनों वे एक वीडियो में प्यार और अट्रैक्शन के बीच फर्क बताती नजर आ रही हैं.

वक्त से चलती हैं शादियां

जया किशोरी ने कहा कि शादियां समझौतों से नहीं चलती हैं. इसके लिए आपको वक्त देना होता है.

निस्वार्थ

जया किशोरी कहती हैं किसी को भी प्यार निस्वार्थ करें. प्यार में पाने की चाह नहीं होनी चाहिए.

अंतर

जया किशोरी हैं कि प्यार और अट्रैक्शन में बहुत अंतर होता है.

ऊपर से पसंद

उन्होंने कहा कि ऊपर से किसी इंसान को देखकर पसंद करना एक अट्रैक्शन है.

स्वभाव

जया किशोरी ने कहा कि प्रेम किसी के स्वभाव से होता है.

काम करने का तरीका

इसके साथ ही प्रेम इंसान के काम करने के तरीके से होता है. ये ऊपर से नहीं होता है.

एक फर्क

जया किशोरी कहती हैं कि प्यार और अट्रैक्शन में केवल एक ही फर्क है प्रेम दिल से होता है, जबकि अट्रैक्शन ऊपर से होती है.

VIEW ALL

Read Next Story