रात को बालों में तेल लगाकर ना सोएं वरना...

Sneha Aggarwal
Sep 10, 2023

परेशानियां

अक्सर महिलाएं और लड़कियां रात को बालों में तेल लगाकर सो जाती है, लेकिन क्या आप जानती है कि इससे आपके काफी सारी परेशानियों हो सकती हैं.

बुरा असर

रात को बालों में तेल लगाने से बालों के साथ चेहरे पर भी बुरा असर होता है.

दाने

रातभर बालों में तेल लगाने से आपके सिर में दाने हो जाते हैं. स्कैल्प में पहले ही थोड़ा ऑयल रहता है. वहीं, ये बाहरी ऑयल के साथ मिलने से सिर में दाने हो जाते हैं.

सिर के पोर्स

बालों में रातभर तेल लगाने से सिर के पोर्स बंद हो जाते हैं. इससे बालों के अंदर गंदगी जमने लगती है.

नाखून की गंदगी

वहीं, अगर आप तेल लगाने के बाद नाखून से सिर पर खुजली कर लेते हैं, तो इससे नाखून की गंदगी स्कैल्प में जम जाती है.

डैंड्रफ

अगर आपकी स्कैल्प में डैंड्रफ हैं, तो आप रात को बालों में तेल लगाकर ना सोएं.

गंदगी

तेल लगाने से बालों में ज्यादा डैंड्रफ हो जाती है क्योंकि इससे सिर में अधिक गंदगी जमती है.

ऑयली

बाल पहले से ऑयली हैं, तो बालों में रातभर तेल ना लगाएं. ऑयली बालों में तेल लगाने से छोटे-छोटे कीट, गंदगी, धूल और मिट्टी अधिक चिपक जाती है.

बाल झड़ना

अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, तो रातभर बालों में तेल ना लगाएं बल्कि आधे या एक घंटे पहले सिर में मालिश करें और उसके बाद धो लें.

खुजली

रातभर बालों में तेल लगाने से सिर में खुजली की परेशानी हो सकती है.

स्किन

स्कैल्प पर बहुत ज्यादा तेल होने से फेस पर एक्ने, पिंपल्स आदि की परेशानी हो सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story