7 दिन में रातों-रात गोरी होगी स्किन, अपनाएं ये उपाय

Sandhya Yadav
Sep 09, 2023

खूबसूरत स्किन और ग्लोइंग चेहरा

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन गोरी और निखरी हुई रहे. खूबसूरत स्किन और ग्लोइंग चेहरा हर किसी का सपना होता है.

गोरा होने के उपाय

ऐसे में लड़की हुए लड़का हर कोई अपने आप को गोरा बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है.

लाखों रुपये खर्च करते

कई लोग तो लख रुपए खर्च करके अपने स्किन की रंगत को सुधारते हैं लेकिन आज हम आपको घर में ही गोरे होने के कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं.

घरेलू उपाय असरदार

इन उपायों को अपनाकर आप रात-रात अपने स्किन को शीशे का साफ और चमकदार बना सकते हैं.

पपीते को लगाएं

रातों-रात गोरा होने के लिए आपको पपीते को मैश करके अपने चेहरे पर अच्छे से मलना चाहिए और फिर साफ पानी से चेहरे को धुल लेना चाहिए.

दही का इस्तेमाल

चेहरे का रंग को निखारने के लिए दही का इस्तेमाल किया जाता है. यह नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. इसके लिए आपको थोड़ा सा दही लेकर के अपने चेहरे की मसाज करनी है और फिर हल्के गुनगुने पानी से धुल लेना है. इससे आपको जल्दी रंगत में आसान नजर आएगा.

केला बनाएगा गोरा

चेहरे को गोरा और साफ बनाने के लिए कच्चे केले का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आप आधे पके केले को दूध में पीसकर चेहरे पर लगा सकते हैं.

टमाटर फायदेमंद

चेहरे का सांवलापन और टैनिंग को दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल भी काफी लाभदायक होता है. इसके लिए आपको आधे कटे टमाटर को अपने चेहरे पर चीनी के साथ धीरे-धीरे मलना है.

अंगूर का रस

चेहरे की रंगत को निकालने के लिए अंगूर के रस का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह गोरा बनाने में मदद करता है.

शहद लाभदायक

चेहरे की रंगत को निकालने के लिए शहद का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह ब्लीच की तरह काम करता है. इसमें कई एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसके लिए आपके चेहरे पर शहद लगाकर 5 मिनट तक छोड़ देना है और फिर ाफ पानी से धुलना है.

कच्चा दूध

चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए कच्चे दूध को लगाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story