सावधानी बरतें

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय बहुत सी सावधानियां बरतनी होती है.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 09, 2023

गलती ना करें

जल्दबाजी या कई कराणों से इसके बावजूद गलतियां हो जाती हैं.

मेहनत की कमाई डूबने से बचाएं

इन्हीं गलतियों की वजह से मेहनत से कमाया पैसा गलत खाते में चला जाता है.

परेशान ना हों

अगर ऐसी गलती कर चुके हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

स्टेप्स को करें फॉलो

आपका गलत खाते में गया हुआ पैसा वापस मिल जाएगा. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

NPCI पोर्टल

NPCI पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है.

GPay, PhonePe,या UPI ऐप

GPay, PhonePe,या UPI ऐप से आपने पैसे गलत ट्रांसफर किये हैं, के कस्टमर केयर में शिकायत करें.

कस्टमर केयर पर करें शिकायत

इसके लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर या बैंक जाकर जानकारी दें.

ई-मेल से शिकायत

आप ई-मेल के जरिए भी बैंक को इस बात जानकारी ट्रांजेक्शन आईडी के साथ दे सकते हैं.

पैसा आएगा वापस

अगर दिया गया अकाउंट नंबर गलत है या मौजूद नहीं है, तो आपका वापस आपको वापस मिल जाएगा.

डिटेल्स समान्य

हालांकि अगर जिस गलत खाते में आपने पैसे डाले हैं वह डिटेल्स मान्य हैं तो इसे वापस लेना इसे हासिल करने वाले...

पैसा मिलेगा या नहीं

...पर पूरी तरह निर्भर होगा कि वह पैसा लौटाता है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story